गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिविज्ञान विभाग की प्रो विनीता पाठक ने सोमवार को क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष प्रो हिमांशु पांडेय की मौजूदगी में प्रो विनीता पाठक ने यह कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर क्रीड़ापरिषद के उपाध्यक्ष प्रो विनय कुमार सिंह, प्रो शरद कुमार मिश्रा, सचिव डॉ दुर्गेश पाल, संयुक्त सचिव डॉ एकता सोनकर, डॉ आरएन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।