महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज के अवकाश प्राप्त उप प्रधानाचार्य एवम प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संरक्षक डॉo श्याम बिहारी श्रीवास्तव के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 1100 लोगों के लिए सर्वप्रथम अन्नपूर्णा मुहिम में, खाली पेट न सोए कोई, अभियान में तिलक मैरिज हाउस के पहले स्थापित अन्नपूर्णा भोजनालय पर भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें लोगों में छोला चावल वितरित किया गया, पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न हो इसके लिए राजघाट पर दाह संस्कार में हवन सामग्री मिलाने के लिए 2 कड़ाही एवम 25 स्टील प्लेट प्रदान किया गया, उसके साथ साथ कुष्ठ आश्रम एवम मंद बुद्धि संस्थान, राजेन्द्र नगर में, जिला महिला अस्पताल में, मातृछाया में, दृष्टि बाधित उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों एवम मंद बुद्धि बच्चों, नार्मल टैक्सी स्टैंड के पास, में रहने वाले सैकड़ों लोगों में जूस, केला, सेब एवम बिस्कुट का वितरण किया गया।
शाम को घर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्व श्याम बिहारी श्रीवास्तव की 102 वर्षीय दादी चंद्रावती देवी, ने परिजनों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उसके बाद पुष्प दंत जैन, उपाध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड,अंजू चौधरी, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, सरदार जसपाल सिंह, अध्यक्ष, गुरुद्वारा जटा शंकर समिति,हेमंत चोपड़ा, अध्यक्ष, खत्री सभा, नेशनल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव मनकेश्वर नाथ पांडेय, नवल्स एकादमी के चेयरमैन डाo संजयन त्रिपाठी, अजीत मणि त्रिपाठी, डॉo ऋतु सहाय, हरीश चन्द्र त्रिपाठी,मोo अब्दुल्लाह, डॉo शिराज वजीह, अस्मिता चंद,दिव्येंदु नाथ एडवोकेट, नवल किशोर नथानी, अंजनी सिन्हा एडवोकेट, चारु चौधरी,अंचित्य लाहिड़ी, आशीष रूंगटा, रवींद्र रंगधार, विक्रम चौधरी,अजीत सिंह, पोलू खरे, धीरज सिंह, संदीप श्रीवास्तव, कनक हरिअग्रवाल,इंo मिन्नतुल्लाह,अरशद राही,डॉo राशिद,विश्वेश श्रीवास्तव, संगीत नाट्य एकादमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, राकेश निभानी, राजिंदर सिंह,पवन चौधरी,मनु जयसवाल, दीपक जैसवाल, प्रशांत जैसवाल, जितेन्द्र सैनी, डॉ राजेश गुप्ता,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सत्य दास बिस्वास, रमेश दुबे, इंo सुधीर अग्रवाल, इंo शरद कुमार, डॉ प्रमोद पांडेय, आनंद सिंह,डॉo विवेक यादव, मोo अब्दुल्लाह, दिव्येंदु नाथ एडवोकेट,अवध गुप्ता, नवल किशोर नथानी, अंजनी सिन्हा एडवोकेट, डॉo सुनीत मिश्रा, डॉo प्रतिमा, सुधा मोदी, शाहीन शेख, चारु चौधरी, अंचित्य लाहिड़ी,आशीष रूंगटा, देश दीपक श्रीवास्तव,इंo मिन्नतुल्लाह, देवेन्द्र आर्या, अर्चना पांडेय, कुंदन वर्मा,स्वामी विनय, ज्ञान पाण्डेय, वादिनी यादव, डॉo रूप कुमार बनर्जी, अजय जायसवाल, नितिन जायसवाल, अमरनाथ जायसवाल, डॉo अनिल यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अजय शंकर श्रीवास्तव,राम मनोहर, अनुराग खरे ,अरशद राही, डॉo शोभित, डॉo सुधाकर, डॉo राशिद,संगीत नाट्य कला एकादमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, शिव हर्ष द्विवेदी, राजेश कुमार, डी के गुप्ता, जीतेंद्र यादव, आत्रेय दयमंती शुक्ला, विवेक अस्थाना, धीरज श्रीवस्तव, विनय,आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
अन्त में प्रयास एक परिवर्तन का, के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हम सब लोग अपने खुशियों में, या अपनों की स्मृति में कुछ सहयोग जरूरतमंदों का भी कर सके तो एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।