विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोगियों में न्यूट्रीशियन पैक का वितरण किया: प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार ने हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर पूर्वांचल के लिए मरीजों के लिए वरदान:- प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रयास एक परिवर्तन का, जन जन के सहयोग से भिन्न भिन्न स्थानों पर की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गत वर्ष की भाँति हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर में भर्ती कैंसर रोगियों को अजय कुमार ने वँहा के स्वास्थ्य कर्मियों बजरंग जी,अवनीश पांडेय जी व सुरेश की मदद जूस, केला,सेब व बिस्कुट प्रदान करने के साथ साथ उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई।पूर्वांचल व बिहार के निम्न व मध्यमवर्गीय परिवार के लिए वरदान समान है,इतने न्यूनतम शुक्ल पर मेट्रो स्टेशन जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हनुमान प्रसाद पोद्दार, कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के संचालक मंडल व सभी सहयोगी जनों के प्रयास की हम सराहना करते हुए,अपने प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा यथा सम्भव सहयोग करते रहेंगें।
जनसेवा संस्थान के सत्यदास विश्वास ने बताया कि आज कैंसर पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है, पर उसके साथ साथ सही समय पर उचित इलाज़ व देखभाल से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।इसके लिए सजगता रखने की जरूरत है,व मरीजों को स्नेह व सम्बल प्रदान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है।वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि अब कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है, पर ये लाइलाज नही है, होमियोपैथी की दवा भी कारगर है।
सुरेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि कैंसर अब असाध्य रोग नही रह गया है। कोई भी लक्षण नजर आने पर बीमारी छिपाने के स्थान पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।इतने न्यूनतम दर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के सभी संचालको को साधुवाद दिया।अस्पताल कर्मियों ने गत 6 वर्ष से अनवरत की जा रही सेवाओं की सराहना की व फिर से रोज मरीजों को न्यूट्रीशियन पैक उपलब्ध होता रहे, ऐसी आशा करते हैं।।
11 जुलाई 2019 से हर सोमवार से शुक्रवार कैंसर रोगियों में न्यूट्रीशियन पैक का वितरण किया जाता था पर कोरोना संक्रमण शुरू होने पर 21 मार्च 2020 के बाद से सेवायें स्थगित कर दी गई थी, अब इसे पुनः शुरू किया गया है,कोरोना संक्रमण से स्थितियों के सामान्य होने पर आने वाले समय में फिर से सोमवार से शुक्रवार करने का प्रयास रहेगा। सेवा में कैंसर अस्पताल के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
आने वाले 26 फरवरी से गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित तिलक मैरिज हॉल के बगल में अन्नपूर्णा भोजनालय व शहर में अन्नपूर्णा रथ द्वारा 10 लाख जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की अन्नपूर्णा मुहिम में निःशुल्क व रु 10 में भोजन वितरण किया जायेगा।
साथ साथ बाहर से आकर शहर में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं व छात्रों की भोजन संबंधित समस्या को देखते हुए उनके द्वारा अन्य स्थान पर टिफिन के लिए दिये जा रहे एक माह के शुल्क में 2 माह भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास है।जो हमेशा की तरह आप सब संवेदनशील जनों के सहयोग से ही सम्भव होगी।समाचार पत्रों के माध्यम से शहर के सभी संवेदनशील नागरिकों व संस्थाओं से इस अन्नपूर्णा मुहिम में यथा सम्भव सहयोग का आग्रह करते हैं, ताकि खाली पेट न सोये कोई, तभी इस अन्नपूर्णा मुहिम की सार्थकता होगी।
सेवाओं में जनसेवा संस्थान के सत्यदास विश्वास,सुरेन्द्र यादव,अवध गुप्ता,मनोज, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, राजेश्वर प्रसाद, प्रफुल्ल नागरकर, ज्योत्सना पाल,ऋतु, रीता,सुमित,शरद खंडेलवाल,दिव्येन्दु नाथ, सुधीर, संचल,मुदिता,केदारनाथ,करुणेश, विवेक,अजय,आदि का सहयोग रहा।