गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरखपुर में आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे मैच में प्रबन्ध विभाग ने परिचालन विभाग को 26 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।
परिचालन विभाग ने टास जीतकर प्रबन्ध विभाग को पहले बल्लेबाजी करने हेतु आमंत्रित किया। प्रबन्ध विभाग ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें अखिलेश यादव ने 33 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से 47 रन, संतोष यादव ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन, रामाशीष यादव ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 27 रन तथा कमल मिश्रा ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाये। परिचालन विभाग के आलोक कुमार सिंह 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट तथा तारिक ने 1 विकेट प्राप्त किया ।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम 18.5 ओवरों में 121 रनों पर आल आउट हो गई। इसमें रामप्रवेश ने 28 गेंदों पर 3 छक्कों एवं 6 चौकों की मदद से धुंआधार 54 रन बनाये। प्रेम शाही ने 26 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 रन तथा लक्ष्मन यादव ने 12 रन बनाये। प्रबन्ध विभाग के पवन यादव ने धारदार गेंदबाजी करते हुये 3.5 ओवरों में 16 रन देकर 6 विकेट चटकाये तथा पंकज कुमार सिंह 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किये तथा परमानन्द को 1 विकेट मिला। प्रबन्ध विभाग के पवन यादव को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया ।