गोरखपुर 03 अगस्त, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ियों के अनुरक्षण, साफ-सफाई, सुरक्षा, सुरक्षित परिचालन, पर्यावरण एवं यात्री सुविधा के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी का निरन्तर प्रयोग किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को उच्च स्तर का किये जाने के फलस्वरूप वाराणसी मंडल से चलने वाली 09 जोड़ी गाड़ियों को गुणवत्ता प्रबन्ध प्रणाली के लिये पु 9001ः2015, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए 14001ः2015 तथा आक्यूपेषनल हेल्थ एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट सिस्टम के कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली के लिये प्ैव् 15045001ः2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल से चलने वाली 02 जोड़ी गाड़ियों की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः 2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।
विभिन्न मानक संस्थाओं द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से चलने वाली 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली ‘‘इनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम‘‘ के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट तथा कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (आकुपेषनल हेल्थ एण्ड सेफ्टी मैनेजमेंट) के लिए प्ैव् 45001ः2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।. 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट के साथ ही पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट तथा कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 45001ः2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट के अतिरिक्त पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट तथा कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 45001ः2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काषी विष्वनाथ एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। 22535/22536 रामेश्वरम्-बनारस-रामेश्वरम् सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मोतीहारी- मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस को पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट तथा कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 45001ः2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी/बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट तथा कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 45001ः2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 सर्टिफिकेट तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 14001ः2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल से चलने वाली 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस तथा 15035/15036 दिल्ली-काठगोदाम- दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001ः2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य कोचिंग डिपो द्वारा भी विभिन्न स्तरों पर यात्री सुविधा के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है तथा गाड़ियों का विभिन्न प्ैव् मानक के अनुरूप रख-रखाव एवं अनुरक्षण किया जा रहा है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
गोरखपुर 03 अगस्त, 2022ः रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 02 अगस्त,2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस,गाजीपुर सिटी द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या-2 से दो व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी से यात्री से चोरी किये हुये आभूषण, नकद धनराशि एवं मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
02 अगस्त,2022 को रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी सिटी द्वारा गाड़ी संख्या-01747 से यात्री का एक छूटा हुआ बैग बरामद कर वाराणसी सिटी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । रेल मदद की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल,ऐशबाग द्वारा गाड़ी संख्या-02563 से यात्री का एक छूटा हुआ बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,लखनऊ की सूचना पर गाड़ी संख्या-20103 से यात्री का छूटा हुआ थैला बरामद कर गोरखपुर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।
गोरखपुर, 03 अगस्त,2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे के उन्नाव स्टेषन पर तथा 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के बबीना स्टेषन पर 05 अगस्त,2022 से छः माह के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है।
- 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस उन्नाव स्टेषन पर 22.08 बजे पहँुचकर 22.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस उन्नाव स्टेषन पर 18.41 बजे पहँुचकर 18.43 बजे प्रस्थान करेगी।
- 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बबीना स्टेषन पर 18.37 बजे पहँुचकर 18.38 बजे
प्रस्थान करेगी। - 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बबीना स्टेषन पर 06.02 बजे पहँुचकर 06.03 बजे
प्रस्थान करेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।