पूर्वांचल नि:युद्ध अकादमी के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल
आजमगढ़ में होने वाले 15 से 17 अगस्त 2021, 10 वी उत्तर प्रदेश स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेलकेशन के लिए गोरखपुर में हुआ किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का ट्रायल जिसमे किकबॉक्सिंग के 7 फॉर्म्स में ततामि व रिंग फाइट में भाग लेंगे खिलाड़ी , 7 फॉर्म्स में खिलाड़ियों को पॉइंट फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट , लो किक ,किक लाइट, फूल कॉन्टैक्ट , के वन व म्यूजिकल फॉर्म , के ईवेंट्स में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमे किक बॉक्सिंग खिलाड़ी रंजना गुप्ता, मनीषा सिंह , अनुष्का यादव , कुमारी नैंसी ,सान्या सिंह, विद्या साही , पल्लवी सिंह, सोनाक्षी गुरुंग,सुधीराम रावत, अचिन्त्य राज, सर्वेश अग्रवाल , सागर भारती ,उत्कर्ष राणा , श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अभिषेक जयसवाल, आदित्य भारती , कुणाल कुमार तेजेंद्र मणि, हर्षित कुमार, विराट सिंह, अमन शर्मा का हुआ चयन ।
खिलाड़ियों के ट्रायल सेलेकशन में नेशनल रेफरी अर्पिता श्रीवास्तव , इंद्रप्रकाश निगम , गायत्री मिश्रा , पिंकी भारती, कुणाल कुमार उपस्थित रहे।
वाको गोरखपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हौसला बढ़ाया।