आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस परिवार गोरखपुर द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन मे गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने कहा की पुलिस परिवार द्वारा आयोजित थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है इन रोगियों को प्रति माह रक्त चढ़ाने की जरुरत पडती है। थैलेसीमिया बच्चो मे माता पिता से अनुवांशिक तौर पर होने वाला रक्त रोग है, इस रोग के होने पर शरीर मे रक्त निर्माण की प्रक्रिया मे रुकावट हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होने लगते है। जो रक्त चढ़ाने के बाद ही कुछ दिनों तक मरीज को लाभ मिलता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा ने सभी रक्त दाताओ का आभार ब्यक्त किया।
राज्य रेडियो अधिकारी श्री राम निवास यादव ने रक्त दान किया और भी लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कीर्ति वैश, राम निवास, मुकेश, विनय, प्रीती, ममता, संजय, संजीव, अभिषेक, आनंद के साथ 26 लोगो ने रक्तदान किया।
डॉ अनूप सिंह (चिकित्साधिकारी )ने सभी रक्तदाताओ का स्वास्थ्य परिक्षण किया, हीमोग्लोबिन, बी. पी. पल्स, वजन इत्यादि। कॉउंसलर शोभा राय ने रक्तदान के विषय मे बिस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए रक्तदान के प्रति फैली भ्रान्तियो को दूर किया। तकनीशियन चंद्रेश्वर यादव, संदीप यादव, अभिषेक पाण्डेय का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस, हैण्ड सैनिटाइजेशन तथा मास्क इत्यादि मानकों का अनुपालन करते हुए कोविड़ अनुकूल व्यवहार का अक्षरशः पालन किया गया।