पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कैरियर काउंसलिंग
सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को किया गया प्रेरित -पुलिस अधीक्षक (लाइन)
गोरखपुर: पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक की पत्नी ज्योति राजेश मोदक व पुलिस उपमहानिरीक्षक की पत्नी सुमन जोगेंद्र क्षेत्राधिकारी कैंट की पत्नी स्मृति शुक्ला क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ की पत्नी सिद्धि सिंह की उपस्थिति में बच्चों के कैरियर संबंधित उचित मार्गदर्शन देने के लिए डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक (लाइन), डॉक्टर बी बी त्रिपाठी एमएस ऑर्थो ने पुलिसकर्मियों के बच्चों को सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर प्रेरित किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के 15 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया ऐसे करीब 40 बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। जो सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं या अन्य किसी कोर्स की तैयारी कर रहे हैं ऐसी सभी बच्चों को प्रेरित करने के लिए उन्हें कई सफल व्यक्तियों की कहानियां सुना कर उन्हें प्रेरित किया गया कि कैसे आप अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। बच्चों को अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के गुण सिखाए गए। उन्हें विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।