“पुलिस आपके द्वार” के तहत एसएसपी ने शाहपुर थाने पर लगाई चौपाल…..

आस-पास

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज”पुलिस आपके द्वार” चौपाल रोस्टर के अनुसार शाहपुर थाने पर फरियादियों की समस्याएं से रूबरू होने के लिए पहुंचे। छोटी दीपावली का पर्व होने के कारण थाने पर कोई फरियादी नहीं पहुंचा था।जिसको देखते हुए थानेदार को क्षेत्र में भ्रमण के लिए एसएस पी ने भेजकर थानेदारी की जिम्मेदारी स्वयं निभाई।इस दौरान एसएसपी आज आने वाले फरियादियों से स्वयं मिलने के लिये उत्सुक रहे कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करे।संयोग रहा कि चौपाल में केवल पत्रकार, पार्षद, व्यापारी, नेता व पूर्व सैनिक तथा रिपब्लिक डे परेड पर सम्मिलित होने वाले एनसीसी कैडेटों का वेरिफिकेशन कराने 45 बटालियन के सूबेदार के अलावा कोई नही पहुचा।आज या तो त्यौहार का असर रहा या शाहपुर थाने पर सभी फरियादियों की समस्याओं का निदान हो चुका है।क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का एक ही उद्देश्य है कि थाने पर फरियादियों की समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान किया जाए। इसके लिए चौपाल पर 11बजे दिन से 11बजे रात तक राजपत्रित अधिकारी थानों पर रोस्टर के अनुसार रह कर फरियादी की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिससे अधिक से अधिक फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हो सके। इस दौरान शाहपुर एसएसआई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *