आज दिनांक 17.01.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह द्वारा यातायात कार्यालय पर एक गोष्ठी आहूत की गयी, जिसमें यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार राय, श्री श्यामानन्द राय एव श्री विनोद कुमार मौजूद रहे। गोष्ठी में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु प्राइवेट बसो को खड़ा करने हेतु विश्वविद्यालय गेट के बगल में जगह निधारित किया गया हैं। ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाये तथा ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूट पर ही चले जिसके सम्बन्ध में ई-रिक्शा के चालको व उनके संगठन के लोगों से वार्ता रूट निर्धारण के लिए दिनांक 27.01.2022 को गोष्ठी आहूत करने की तिथि नियत की गयी है। जिसका स्थान चरगॉवा परिवहन कार्यालय पर निर्धारित किया गया है। काले आटों की परमिट चेक कर कार्यवाही किया जायेगा।