पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने तीन गांव के सड़को का किया शिलान्यास……….

आस-पास

पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने तीन गांव में सड़को का किया शिलान्यास ।


पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने तीन ग्राम सभा बैजनाथपुर में केवटली टोला संपर्क मार्ग 69.22 लाख रूपये लागत से 1.00 किमी0 सड़क , छामू स्थान से घिराऊ (बढ़ाई) टोला नहर होते हुए शीतलपुर संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 4.950 किमी और लागत 378.28 लाख, परमेस्वरपुर में दरघाट साउथ (करहियां से रामपुर गोपालपुर को जोड़ने वाली) जिसकी लंबाई 1.70 किमी और लागत 122.40 लाख की सड़क का वैदिक विधि से शिलान्यास किया।इस दौरान सभा संबोधित करते हुए विधायक महेंद्र पाल सिंह नें कहा कि परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में जनमानस के लिए समर्पित सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। आज हमारा देश और प्रदेश निरन्तर विकाश के पथ पर अग्रसर है। आज हमारे द्वारा प्रत्येक गांव को शहर से जोड़ा जा रहा है। पूरे विधानसभा में सड़कों का जो जाल बिछ रहा है उसका पूरा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को जाता है। विधायक ने बताया कि हमारी सरकार वर्षों से बंद पड़ी पिपराइच चीनी मिल, फर्टिलाइजर कारखाना को खुलवाला जिससे यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिला। हर गरीब किसान को सम्मान निधि, आवास, बिजली, पानी, और यहां तक कि मुफ्त राशन मिल रहा है। बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, कॉलेज मिल रहे हैं। प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना हो रही है और यह सब तभी संभव है जब केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार है। इस समारोह में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष परमेस्वरपुर आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष चरगावां दयाशंकर मिश्रा, ग्राम प्रधान महाराजगंज अरविंद सिंह, विनोद राय, गंगा ठाकुराई, राधेश्याम राय, सम्राट यादव, चंद्रभान, प्रदीप गुप्ता, छत्रशाल यादव, अनिल मौर्य, रामनरेश निषाद, विशाल यादव, लाल बहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, संजय सिंह, रामानंद यादव, सुदामा सिंह, राजू पासवान, सिद्धांत सिंह, कन्हैया गुप्ता, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *