गोरखपुर । नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग द्वारा कोतवाली प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डन विकास जालान के नेतृत्व में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा को मुख्यअतिथि चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी व विशिष्ट अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन डॉ.शरद श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा राजकीय जिला पुस्तकालय से अग्रसेन चौक ,बैंकरोड ,टाउनहाल ,कलेक्ट्रेट चौक होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुँची वहाँ महात्मा गांधी को नमन किया गया। यात्रा में कोतवाली प्रखण्ड के वार्डेन अपने हाथों में तिरंगा और भारत माता के जयघोष के साथ देश भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए। भारत माता के जयघोष के साथ वंदे मातरम का नारा लगा रहे उत्साहित वार्डनों ने स्थानीय जनों के ह्रदय में देशभक्ति के बुलंद इरादों से पुलकित कर दिया। चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी व डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. शरद श्रीवास्तव तिरंगा यात्रा में शामिल वार्डनों को यह ऐहसास भी कर रहे थे कि हर व्यक्ति तिरंगे और भारत माता की सम्मान को रखने के लिए कृत संकल्पित है । यात्रा के सम्बंध में चीफ वार्डन संजीव गुलाटी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर गांव, हर शहर, हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । यात्रा में डॉ संजीव गुलाटी ,डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान ,डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मनौव्वर सुल्ताना , मुर्तजा आलाम , स्टाफ अफसर साधना श्रीवास्तव ,जितेन्द्र देव उपाध्याय ,सौरभ सिंह, आई.सी.ओ. कुमार आदर्श आनन्द,डॉ मनोज कुमार मिश्रा ,मनोज गुप्ता,महिला वार्डन हुमैरा खातून, शालिनी वर्मा, रितिका मिश्रा, जुली भारती, रेनू, शिवानी, संध्या, रूबी, नाजमा सहित भारी संख्या में पोस्ट वार्डेन ,डिप्टी वार्डेन ,सेक्टर वार्डेन व स्वयं सेवक शामिल रहे ।