नगर निगम गोरखपुर द्वारा भवन परिसर में ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ की प्रतिमा लगाने हेतुभूमि पूजन सम्पन्न………….

आस-पास


महापौर सीताराम जायसवाल एवं नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह द्वारा अपरान्ह 3.00 बजे नगर निगम, गोरखपुर द्वारा नव निर्मित भवन परिसर में ब्रह्मलीन राष्ट्रसन्त अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा लगाने हेतु बृहद भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें मा0 पार्षद मदन लाल अग्रहरि, पूर्व पार्षद रामनरायन, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, अधिशासी अभियन्ता देवेन्द्र सिंह, जोनल अधिकारी एन0डी0 पाण्डेय, कर्नल सी0पी0 सिंह, अवर अभियन्ता अवनीश भारती आदि ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त अवसर पर महापौर पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, कार्यालय अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा, वी0आर0के देवानन्द राम त्रिपाठी एवं नव निर्मित भवन के कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं भारी संख्या कर्मचारी में उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर महापौर ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्रहम्लीन अवेद्यनाथ महाराज जी राष्ट्रसन्त के साथ ही रामजनम भूमि मुक्ति यज्ञ समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गोरक्षपीठाधीश्वर रहे हैं इनके सम्मान में नगर निगम के हम सभी पार्षद एवं नगर निगम परिवार के सहयोग से 12 फिट ऊँची प्रतिमा की स्थापना की जानी है उक्त भवन का निर्माण मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्वीकृति एवं प्रेरणा से भव्य भवन का निर्माण हो रहा है तथा शीघ्र प्रतिमा की स्थापना एवं भवन का कार्य पूर्ण कराते हुए लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जाएगा।

                                          भवदीय,

(सीताराम जायसवाल)
महापौर
निर्देशानुसार मा0 महापौर

   (मु0 आरिफ सिद्दीकी)
                                            पी0ए0 महापौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *