दशहरे मेला और विसर्जन जुलूस मार्ग पर निगरानी सीसी कैमरा से किया जाएगा -एसएसपी

आस-पास

प्रत्येक थाना क्षेत्रों में सत्यापित होकर 3400 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित- एसएसपी

गोरखपुर।दुर्गा पूजा नवरात्रि सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के प्रत्येक सर्किल अफसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने सर्किल के थाना प्रभारियों को सकुशल त्यौहार को संपन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि के दौरान भ्रमणसील रहने का निर्देश दिया गया है जिससे छोटी मोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि दुर्गा पूजा नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से पूरे जनपद में प्रारंभ हो गया है सभी प्रतिमाएं पारंपरिक स्थानों पर ही रखी गई हैं लगातार पुलिस भ्रमण सील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है प्रतिमा स्थल पंडाल सजाने से किसी को आवागमन की दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है जहां किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है वहां आयोजकों पर स्थानीय संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है पूरे जनपद में रात्रि के दौरान भ्रमण सील रह कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है डीजे संचालको पीस कमेटी के साथ बैठकें आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिससे डीजे द्वारा भक्तिमय गीतों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुए वर्तमान और आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके। जनपद में 3400 मूर्तियां प्रत्येक थाना क्षेत्र से सत्यापित होकर आए हुए स्थानों पर स्थापित करने की इजाजत दिया गया है कंट्रोल रूम से आयोजकों और बीपीओ से सूचनाएं लिया जा रहा है जिससे दुर्गा पूजा विजयदशमी सकुशल संपन्न हो सके बीपीओ डीजे आदि पर अश्लील गाने या धर्म विशेष के खिलाफ कुछ न चले यह ध्यान देने का निर्देश दिए गए हैं आग से बचाव के लिए तमाम उपाय हर पांडाल और रामलीला स्थल पर आयोजक से कराया गया है विसर्जन और नवरात्रि व दशहरे के मेले के दिन विशेष चौकसी सादे ड्रेस में भीड़भाड़ में पुलिस को निर्देश दिये गए हैं। नवरात्रि, दशहरे मेला और विसर्जन जुलूस मार्ग पर निगरानी सीसी कैमरा से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *