थाना कोतवाली पुलिस ने शातिर लूटेरा को किया गिरफ्तार………

आस-पास

गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह को लगाया गया था पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने थाना प्रभारी कोतवाली कल्याण सिंह सागर को निर्देशित किया था कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश पूर्ण रूप से लगाया जाए। थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए लूट में फरार चल रहे हैं अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ बब्लू सोनी पुत्र स्व सीताराम निवासी सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती वर्तमान पता मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र 35 वर्ष को
मोहरीपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर से गिरफ्तार किया।
02 दिसम्बर 2021 को सदर अस्पताल के पास से वादी मुकदमा से तीन अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा 19000/- रूपये बैंक पासबुक व आधार कार्ड लूट लिये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें एक अभियुक्त विरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामदास विश्वकर्मा नि0 नौतनवा महराजगंज को 14000/- रूपय नगद व वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया था तथा उक्त अभियोग में अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ बब्लू सोनी पुत्र स्व0 सीताराम निवासी सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती जो वर्तमान समय में बरगदवा में किराये के मकान में रहता था का नाम प्रकाश में आया जिसके बाद अभियुक्त द्वारा अपने किराये का मकान छोड़कर अन्यत्र लुक छिपकर रह रहा था और पिछले दो महिने से फरार चल रहा था जिसको सर्विलांस व मुखबिर की मदद से मोहरीपुर में किराये के मकान मोहरीपुर थाना चिलुआताल से आज गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से लूट का पासबुक बरामद हुआ
गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्यान सिंह सागर
उ0नि0 शेर बहादुर यादव, चौकी प्रभारी नगर निगम का0 अजीत यादव थाना कोतवाली गोरखपुर सम्लित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *