तीन दिवसीय किक बॉक्सिंग व मिक्स मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन……….

खेल-समाचार

गोरखपुर: बेतियाहाता स्तिथ सिद्धि लान में पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी द्वारा 24-25-26 अक्टूबर को आयोजित तीन दिवसीय किकबॉक्सिंग व मिक्स मार्शल आर्ट ट्रेनिग कैम्प का आयोजन।
उक्त ट्रेनिग कैम्प महिलाओ को आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भरता, स्वस्थ शरीर, व मार्शल आर्ट विद्या के प्रति युवाओं को जागरूकता के लिए आयोजित किया गया है । उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी ले बाद से लोगो को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के साथ साथ भारी संख्या में शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं उत्पन्न हुई है । मार्शल आर्ट एक ऐसी विद्या है जिसके द्वारा आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ स्वस्थ शरीर को प्राप्त कर सकतें है ।
यह प्रशिक्षण शिविर स्पोर्ट्स मिक्स मार्शल आर्ट्स के रास्ट्रीय अध्यक्ष सिहान याकूब, सिहान बी के भारत, सेंसई धीरेन्द्र प्रताप, सेम्पई गायत्री मिश्रा, सेम्पई अर्पिता श्रीवास्तव, सेम्पई इंद्रप्रकाश निगम की देख-रेख में संचालित हो रहा है ।

तीन दिवसीय किकबॉक्सिंग व मिक्स मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैम्प के समापन अवसर पर समाजसेवी डॉ० छवि सरकारी, धीरज गुप्ता, साकेत विक्रम सिंह, इंदु वर्मा, एडवोकेट अनूप पांडेय जी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन ।

भवदीय
योगेंद्र प्रताप
9415503793
सचिव
पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *