यूपी के गोरखपुर जिले में तिवारीपुर थाने में तैनात हरेंद्र प्रताप सिंह ने खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।शनिवार को गोली चलने की आवाज सुन कर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने खून से लथपथ पड़े दरोगा को मेडिकल कॉलेज ले गए ।मगर वहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । साथ मे गए पुलिसकर्मी द्वारा पता चला दरोगा हरेन्द्र सिंह काफी दिनों से से पारिवारिक परेशानियों से ग्रस्त चल रहे थे ,और छुट्टी मिल नही पा रही थी इसी वजह से दरोगा ने सुसाइड किया।
2017 बेच के 30 वर्षिय दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह अयोध्या जिले के रहने वाले थे।अभी एक साल से तैनाती तिवारीपुर थाने बतौर सेकन्ड अफसर थी, जिस कमरे में घटना हुई हैं उसे सील कर दीया गया है फोरेन्सिक टीम इस मामले की जांच कर रही है।