प्रदेश में डेंगू काफी तेजी से पाव पसार रहा है इसके लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोगो को डेंगू से नही घबड़ाने की सलाह दी हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और निः शुल्क इलाज की व्यवस्था है उत्तर प्रदेश के सभी सीएचसी व पीएचसी पर डेंगू से निपटने के लिए इंतज़ाम है लोगो को जागरूक रहने के कहा उन्होंने कहा कि यदि तेज बुखार के लक्षण दिखे या अन्य लक्षण दिखते ही तुरन्त जांच कराए।
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से डेंगू के रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देश दे दिए गए है
प्रदेश के अस्पतालों में प्लेटलेट्स, व खून और बेड की कोई कमी नही है।सभी अस्पताल को निर्देश दिए गए कि वे डेंगू के मरीज को तत्काल भर्ती करे। मौसम के बदलने के कारण भी बुखार हो रहे। अपनेआस पास पानी इकट्ठा न होने दे।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो से अपील भी की डेंगू के प्रसार रोकने के लिए लोगो को अपने स्तर से भी प्रयास करना चाहिए कहि भी पानी को जमा न होने दे क्योकि जमे हुए पानी मे मच्छर पनपते हैं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समय समय पर सफाई व फॉगिंग भी जागरुरता अभियान आदि चलाये जा रहे हैं।
हर बुखार भी डेंगू नही होता, खून में प्लेटलेटस की कमी होना भी डेंगू बुखार नही होता। वारयल बुखार में भी प्लेटलेटस की कमी देखी जाती है इसके लिए आस पास सरकारी अस्पताल में इलाज कराए। मच्छर दानी का प्रयोग करे व आराम करे, कूलर, पैनी की टँकी और पुराने टायर आदि का सर सफाइ रखे।