ट्रेनोंमें नशीला पदार्थ खिला सामान लूटने वाली महिला सहित तीनको चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। ट्रेनों में नशीली दवा खिलाकर यात्रियों का सामान लूटने वाले एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आए दिन तीनों में नशीली पदार्थ खिलाकर सामान को लूटने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर को प्राप्त होती थी जिसके लिए एसएसपी ने ऐसे गिरोहबंद पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने अपने सर्किल के अंतर्गत ऐसे गिरोहबन्द पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया जिसके अनुपालन में चिलुआताल थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया जिसमे अभियुक्तगण शंकर राठौर पुत्र सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष व श्यामलाल राठौर पुत्र जीवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष तथा अभियुक्ता लक्ष्मी पत्नी सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष अभियुक्त शंकर राठौर के कब्जे से छोटी-छोटी गोलियों के 10 पत्ते व एक पत्ते में 07 गोली व 3 खुली दशा में 10 पत्ते में 10-10 गोलियों एक पत्ते में 10 गोलिया व कुल 110 गोलियाँ मिली । दूसरे अभियुक्त श्यामलाल उपरोक्त के कब्जे से छोटी-छोटी गोलियों के 9 पत्ते व एक पत्ते में 9 गोली पैक पत्ता व 6 गोली खुली दशा में 9 पत्ते 10-10 गोलियों के एक पत्ता 15 गोलियों का खुली दशा में कुल 105 गोली मिली व अभियुक्ता लक्ष्मी के पास से छोटी -छोटी गोलियों के 10 पत्ते व एक पत्ते के दो कटे हिस्से में से 4 खुली दशा में तथा एक पत्ते में पाँच व एक पत्ते में एक गोली कुल 110 गोली मिली उनके कब्जे से प्राप्त गोलियाँ अल्प्राजोलम टैबलेट की नशीली गोलियाँ से दिल्ली, बम्बई, हैदराबाद लखनऊ व बाहर से कमाकर आने वाले व्यक्तियों से दोस्ती कर खाने पीने की चीजों में धोखे से मिला देते है । जिससे वे बेहोश हो जाते है । और मौका मिलते ही उसका सामान चुरा लेते है । कभी कभी अभियुक्तगण गोली को सीधे खाने के सामान में मिला देते है तथा कभी कभी इन गोलियों को पीसकर पाउडर बना लेते है तथा उस पाउडर को खाने के सामान में मिला देते है । अभियुक्तगण विभिन्न शहरो में घूम घूम कर यात्रियो एवं अनजान लोगो को अपना शिकार बनाते जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अपराध संख्या क्रमशः 360/2022 से 362/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय भेजा गया न्यायालय ने जिसे जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *