ज्वेलर्सअतुल सर्राफ ने छह चौराहे को गोद लेके सी सी टीवी”ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगवाये….

आस-पास

गोरखपुर। अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में “ऑपरेशन त्रिनेत्र” नाम से एक अभियान अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा प्रारंभ किया गया है। अभियान की शुरुआत गोरखपुर परिक्षेत्र के जनपदों से करते हुए इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर पूर्व में ही निर्देशित किया गया है। पूर्व में हुए कई अपराधों के अनावरण में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी थाना प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यवसायियों, अस्पताल संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों एवं जनता के अन्य सभी संभ्रांत लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इसी क्रम में शहर के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम के संचालक अतुल सर्राफ द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु गोरखपुर शहर के छः चौराहों को गोद लिया गया है। ऐश्प्रा द्वारा की गई इस पहल के संबंध में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु आज अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस टीम के साथ गणेश चौराहा स्थित उनके शोरूम पर गए और उनसे मुलाकात कर अपराध नियंत्रण के इस कार्य में सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनता के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाए कि वे इसी प्रकार विभिन्न स्थानों को गोद लें और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे जनता में पुलिस के प्रति जुड़ने की भावना विकसित होगी, साथ ही अपराध नियंत्रण में भी मदद मिल सकेगी। अपर पुलिस महानिदेशक ने यह उम्मीद व्यक्त किया कि जनता की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के बेहतर परिणाम आएंगे और गोरखपुर प्रदेश का पहला परिक्षेत्र होगा जहां सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और पहले से ज्यादा अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण का सृजन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *