गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने राजस्व अमीनो को राजस्व वसूली शत प्रतिशत वसूल करने का सख्त निर्देश दिया है जिसके अनुपालन में सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के कुशल निर्देशन में शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान बैंक बाकीदार दुर्गेश मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा की प्रतिष्ठान लैपटॉप गैलरी शाही मार्केट को करीब 900000 में कुर्क कर सील कर दिया को सील करते हुए प्रतिष्ठान को कुर्क किया। तथा वाणिज्य न्यायालय के बाकीदार ध्रुव पुत्र मोतीलाल निवासी सिंघाड़िया 714300 बकायादार को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया। श्री दीक्षित ने कहा कि राजस्व बकायादार अपने राजस्व बकाया को बैंकों पर जमा कर दें अन्यथा बकायेदारों के खिलाफ किसी भी प्रकार का सहूलियत नहीं दी जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमारे सग्रह अमीन राजस्व वसूली करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे अगर संग्रह अमीन अपने दायित्वों का निर्वहन करने में किसी प्रकार की हीला हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी संग्रह अमीन शत प्रतिशत राजस्व वसूली करते हुए अपने अपने लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए राजस्व वसूली करें।कार्यवाही सग्रह अमीन योगेंद्र प्रसाद चौबे वशिष्ट सिंह विद्याचरण पांडेय मस्तराम सिंह महेंद्र पांडेय व संग्रह अनुसेवक हिमांशु यादव वशिष्ठ मुनि उपाध्याय द्वारा किया गया।