जिला निर्वाचन अधिकारी मास्टर ट्रेनर की मदद से ईवीएम पर डेमो वोट करा कर प्रधानाचार्य को किया गया प्रशिक्षित………

आस-पास
  • ईवीएम को लेकर जो भ्रांतियां लोगों में है, उसे दूर किया जा रहा

गोरखपुर।एनेक्सी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाचार्य सीडीओ डीआईओएस बीएसए की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया मतदाता जिस प्रत्याशी को अपना मतदान ईवीएम से दे रहे हैं उसी प्रत्याशी को आपका ओट जा रहा है इसके लिए सभी को संतुष्ट किया जा रहा है इससे पूर्व जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनपद के समस्त स्कूलों में स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक कर शपथ दिलाएंगे की उनके अभिभावक व रिश्तेदार अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करेंगे सभी प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाकर वचन लिया। एनेक्सी भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रधानाचार्य को ईवीएम मशीन के सभी यूनिट के कार्य करने के तरीकों की जानकारी दी गयी साथ ही ईवीएम से जुड़े वीवीपैट पर पर्ची में देखकर किस प्रत्याशी को वोट डाला गया है, इसे सुनिश्चित करा रहे हैं
दरअसल, ईवीएम में वोट डालने को लेकर कई लोगों में कन्फ्यूजन है इसे दूर करने के लिए ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस बार हर एक बूथ पर वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है
वीवीपैट में एक स्क्रीन होती है जब कोई वोटर अपना वोट डालता है तो उसका जो चुनाव निशान है, वो सात सेकेंड तक वीवीपैट स्क्रीन पर दिखेगा इससे वोटर कंफर्म हो जाएगा कि उसका वोट सही पड़ा है ऐसे जागरूकता गोरखपुर जनपद के नो विधानसभा में हर बूथ पर लग रहे मोबाइल वैन मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिससे मतदाताओं के मन में किसी प्रकार का भ्रम न रहे जिसको हम वोट दिए हैं उसी के पक्ष में वोट जा रहा मतदाताओ को संतुष्ट करने के लिए मोबाइल बैन गांव-गांव घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के शंकाओं को ट्रेनिंग देकर दूर किया जा रहा है जिससे जनपद वासी शत-प्रतिशत 3 मार्च को अपने मतदाता केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर सकें। इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सीडीओ इंद्रजीत सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया बीएसए रामेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रधानाचार्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *