गोरखपुर। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण समयवद्ध ढंग से गुणवत्तायुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन कर अनुपालन नियत समय से उपलब्ध करायी जाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग व्यापार बन्धु के लिए स्थायी अधिकारी नामित करेंगे जो स्थाई रूप से बैठक में प्रतिभाग करेंगे और समस्या के निराकरण के लिए उत्तरदायी होंगे।
समीक्षा के दौरान व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि बजरंग मिल, चौरहिया गोला, नसीराबाद से लेकर लालडिग्गी क्षेत्र के बगल से पानी टंकी के बीच कालोनी की क्षमिग्रस्त सड़क/नाली आदि अभी तक ठीक नही की गयी है जिसके कारण लोंगो को दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी ने कार्य संतोष जनक न पाये जाने तथा कार्य की प्रगति अतिधीमी होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए नगर निगम के सम्बंधित अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर होने चाहिए। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि महानगर की सड़को को गढ्ढामुक्त बनाये ताकि जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो सके।अतिरिक्त अवशेष लोंगो का सत्यापन एवं अभिलेखों के परीक्षण की प्रक्रिया राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की अपूर्ण प्रपत्रों को प्रमुखता के आधार पर पूर्ण कराते हुए तथा कमियों का निराकरण कराते हुए सम्बंधित को मुआवजा उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारीगण तथा व्यापारी जवाहर लाल कसौधन संजय सिंघानिया रमेश गुप्ता प्रकाश नारायण पाण्डेय राजेश छापड़िया दिनेश कुमार पाठक पुरूषोत्तम अग्रवाल, नम्रता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।