प्लेन लैंडिंग के वक्त सो गए फ्लाइट के दोनों पायलट फिर क्या …..
फ्लाइट को लैंड कराने से पहले दोनों पायलट सो गए, प्लेन पूरी तरह से ‘ऑटोपायलट’ मोड पर चल रहा था. जब अलार्म बजा उसके बाद अलार्म की आवाज पर दोनों की अचानक नींद खुली. ATC भी दोनों पायलट से संपर्क करना चाह रहा था, लेकिन नहीं हो पाया.। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. क्योंकि फ्लाइट तय रनवे पर अभी नहीं उतरी थी, फ्लाइट संख्या ET343 सूडान की राजधानी खारतूम से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा आ रही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को यह घटना सामने आया. दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट ‘ऑटोपायलट’ मोड पर था. बीच में ‘ऑटोपायलट’ मोड डिस्कनेक्ट हुआ, फिर प्लेन के अंदर अलार्म बज उठा. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) भी कॉकपिट से संपर्क नहीं कर पा रहा था. अदीस अबाबा के ‘बोले एयरपोर्ट’ पर लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे के ऊपर से गुजर कर दूसरी तरफ जाने लगा. लेकिन इसी बीच पायलट की आंख खुल गई. फिर उन्होंने प्लेन को नियंत्रित कर लिया.
यह घटना अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन इथोपियन एयरलाइंस की यह घटना सामने आई है प्लेन 37000 फीट की ऊंचाई पर था. दोनों ही पायलट सो हुए थे.