अयोध्या,
जगत गुरु परमहंस आचार्य के ताजमहल में प्रवेश के विवाद का मामला। कल अयोध्या पहुंचे जगतगुरु परमहंसाचार्य आज फिर आगरा के लिए हो रहे थे रवाना।अयोध्या पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जगत गुरु परमहंस आचार्य को रोका। कल देर शाम आगरा पुलिस ने जगत गुरु परमहंसाचार्य को तपस्वी छावनी पर था पहुंचाया।आगरा से ही आमरण अनशन की घोषणा करने के बाद अन्न जल का त्याग कर परमहंस दास आगरा के ताजमहल के लिए जाने के लिए अड़े थे जिद पर। घंटों अनुनय विनय के बाद जिला प्रशासन जगतगुरु परमहंस आचार्य को मनाने में रहा सफल।आरएम अयोध्या प्रशांत कुमार ने जगत गुरु परमहंस आचार्य को जूस पिलाकर खत्म कराया अनशन। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तपस्वी छावनी पर है तैनात।