गोरखपुर क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के नेतृत्व में चौरी चौरा क्षेत्र में उपद्रव करने वाले उपद्रवीओ का चौरीचौरा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व कस्बों में फोटो चस्पा किया गया जिससे उनकी पहचान की जा सके। मालूम हो कि दिनांक 25.03. 202 को कस्बा चौरी चौरा में उपद्रवियों के द्वारा जो घटना कारित की गई थी । उनकी पहचान हेतु उनकी फोटो बनाकर पहचान के लिए रेलवे स्टेशन चौरी चौरा, बस स्टेशन चौरीचौरा, तहसील चौरी चौरा, अस्पताल चौरी चौरा ,भोपा चौराहा, पुलिस चौकी नई बाजार ,विकास खण्ड ब्रह्मपुर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक चौराहा पर उपद्रवियों की पहचान के लिए फोटो चस्पा कराई गई । जिससे इनकी पहचान कराकर प्रभावी कदम उठाया जाएगा। पोस्टर चस्पा करने के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय थानाध्यक्ष झगहा राजेंद्र मिश्रा एसएचओ चौरीचौरा मनोज कुमार पांडेय मौजूद रहे।