चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव को भव्यता बनाने के लिए अधिकारियों ने कसी कमर मंडलायुक्त ने किया बैठक व निरीक्षण
गोरखपुर।चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य आयोजन के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक वह स्थली निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मंडलायुक्त ने दिया चौरी चौरा शहीद स्थल पर मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर अपने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं वर्चुअल जुड़े रहेंगे जो कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री महोदय उद्घाटन समारोह में चौरीचौरा में रहते हुए प्रधानमंत्री के साथ जुड़े रहेंगे
04 व 05 फरवरी, 2021 को चौरीचौरा शताब्दी दिवस को यादगार बनाने की अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं अपने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मंडलायुक्त देते हुये कहा कि वैसे तो प्रदेश के सभी जनपदो में भव्यता के साथ शताब्दी दिवस मनाया जाएगा लेक़िन गोरखपुर सहित मण्डल के शहीद स्थलों शहीद ग्रामों स्मारकों पर सप्ताह में एक दिन पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति की रचनाओं पर आधारित प्रस्तुति की जाए। 04 फरवरी, 2021 को शहीद स्थलों, स्मारकों व ग्रामों में सायं दीप प्रज्ज्वलन किया जायेगा उन्होंने कहा कि 03, 04 व 05 फरवरी, 2021 को गोरखपुर जनपद सहित मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता स्वदेशी व स्वावलम्बन का सन्देश जन-जन तक पहुंचे। ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा नगर विकास विभाग को शहीद स्थलों शहीद ग्रामों स्मारकों आदि की साफ-सफाई रंगाई-पुताई प्रकाश व्यवस्था कनेक्टिविटी जीर्णोद्धार सौन्दर्यीकरण आदि की समुचित व्यवस्था किए जाये उन्होंने कहा कि बेसिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के सम्बन्ध में वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा बनाकर उन्हें संचालित कर। स्वाधीनता आन्दोलन के सम्बन्ध में विशिष्ट शोध कार्य किया जाए। लोक गायन लोक परम्परा और लोक मान्यता को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों का संचालन हो। अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हों। निबन्ध लेखन पेण्टिंग क्विज़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा प्रदर्शनियां पुस्तक मेला तथा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा इनसे सम्बन्धित स्थलों तथा स्वाधीनता आन्दोलन के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से लोगों को परिचित कराया जायेगा। सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से स्वातंत्र्य समर का शुभारम्भ हुआ। स्वाधीनता आन्दोलन में सन् 1922 की चौरी-चौरा की घटना सहित काकोरी एवं अन्य घटनाएं महत्वपूर्ण कड़ी बनीं।
इन घटनाओं ने स्वतंत्रता आन्दोलन को दिशा देते हुए भारत को आजाद कराया। चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव लोगों में राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत करने में सहायक होगा। इससे चौरी-चौरा की घटना तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सम्बन्ध में समग्र जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन डीआईजी /एसएसपी जोगिंदर कुमार सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला एसडीएम चौरी चौरा पवन कुमार क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर डीएसओ आनंद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।