गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विजयनगर में बीती रात को चोर दो स्कूटी लेकर हुए फरार
गोरखपुर । गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी विजयनगर में बीती रात चोरों ने पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए एक साथ दो स्कूटी को चुराकर फरार हो गए चोरों की करतूत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कद हुई है पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बिहारी लाल व राजेश कुमार सड़क चौड़ीकरण के बाद नाला निर्माण की वजह से घर के पास गाड़ी नहीं खड़ा कर पा रहे हैं इसलिए पास में श्री मंगल गणेश गेस्ट हाउस के पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ा किया करते थे । बीती रात को चोरों ने एक साथ दो स्कूटी लेकर फरार हो गए हैं जिसका नंबर यूपी 53cc/ 1796 और दूसरा up53 ce /2185 है।