गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय के नेतृत्व में हरपुर बुदहट बाजार में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया गया श्री राय ने बताया कि सत्र 2021- 22 के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप अंग्रेजी व देशी शराब लाइसेंस धारक अपने-अपने दुकानों में स्टाक रखें अगर निर्धारित लक्ष्य के विपरीत स्टाक पाया जाता है तो उन लाइसेंस धारक दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो दुकानदार सही तरीके से तहसील सहजनवा में अपने लाइसेंस संबंधित प्रपत्र को जमा नहीं किया था उन दुकानदारों के दुकान मे रखे स्टाक को अपने कर्मचारियों द्वारा मिलान करवाने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दुकानदारों को दिया गया।