गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्शन स्टडी सेल द्वारा शुक्रवार से गोरखुपर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, फाजिलनगर और देवरिया सदर विधानसभाओं में जमीनी सर्वे प्रारंभ होगा। इस दौरान विश्वविद्यालय की 20 सदस्यीय टीम द्वारा चुुनाव के अहम मुद्दे , राजनीतिक नेेतृत्व के प्रति मतदाताओं की संवेदनाएं, पॉलिटिकल एजेंडा, चुनावी घोषणा पत्र पर गहन रिपोर्ट तैयार की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण सर्वे में लिकर्ट स्केल विधि का प्रयोग करते हुए प्रश्नावली तैयार की गई है।
बुधवार को प्रथम और द्वितीय चरण का कार्य समाप्त होने पर पांच फेलो और 15 वालंटियर्स को इलेक्शन सेल के कोआर्डिनेटर डॉ० अमित उपाध्याय ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण में टीम द्वारा फील्ड सर्वे से पूर्व टेक्निकल डाटा एकत्रण का कार्य किया जाना था जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। को-कोअार्डिनेटर डॉ० मीतू सिंह और डॉ० राजू गुप्ता द्वारा तीसरे चरण के कार्य के लिए विस्तारपूर्वक टीम को जानकारी प्रदान की गई है। फील्ड सर्वे हेतु बकायदा प्रश्नावली तैयार की गई है। इसी की मदद से सात मार्च के बाद इस इलेक्शन सर्वे पर विस्तृत रिपोर्ट इलेक्शन स्टडी सेल की ओर से प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए शहर विधानसभा में 140 बूथों को चिन्हित किया गया है।
बता दें, कि कुलपति प्रो० राजेश सिंह के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इलेक्शन स्टडी सेल का गठन किया गया है। पांच फेलो और 15 वालंटियर्स को टीम में तैनात किया गया है। इनके मार्गदर्शन के लिए बाहरी विशेषज्ञ के रूप में सीएसडीएस दिल्ली के प्रो० संजय कुमार और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट प्रो० मुकुल सक्सेना का मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय से करार का भी प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।