गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना स्थलों का डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण ………….

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम रखे गए ईवीएम को वीवी पैट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा बैडमिंटन हॉल, वाणिज्य संकाय, दीक्षा भवन ,कला संकाय में बनाए गए स्टांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती यही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। इसको लेकर आला-अफसरों ने तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बनाए गए मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिया जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने दिए।मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। डीएम एसएसपी ने गोरखपुर शहर ग्रामीण कैंपियरगंज पिपराइच चौरीचौरा चिल्लूपार बांसगांव खजनी सहजनवां विधानसभा की मतगणना के अलावा कंट्रोल कक्ष, कार्मिकों अथवा पार्टी एजेंटों सहित आरओ व एआरओ टेबल की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। बैरिकेडिंग और लोहे की जाली के कार्य को देखा। कुर्सियां, पेयजल व स्वच्छ मोबाइल शौचालय, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। मीडिया पंडाल, टीवी, कंप्यूटर पर्याप्त व्यवस्था करने को निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ आर ओ कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन तहसीलदार सदर बृजमोहन शुक्ला व प्रेक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *