गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप से जुड़ेगा स्टूडेंट लस्सी……….

आस-पास

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप से विश्वविद्यालय के छात्रों और रिसर्च स्कालर्स द्वारा प्रारंभ ‌की गई स्टूडेंट लस्सी को जोड़ा जाएगा। वर्तमान में प्रत्येक वर्ष स्टूडेंट लस्सी की ओर से शहर के सात स्थानों पर अपने काउंटर के माध्यम से 30 लाख रुपये प्रतिवर्ष की आमदनी होती है। विश्वविद्यालय से जुड़कर स्टूडेंट लस्सी अपने वार्षिक टर्नओवर को एक करोड़ तक ले जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के एक्सपर्ट स्टूडेंट लस्सी को आमदानी बढ़ाने के टिप्स देंगे।
मंगलवार को स्टूडेंट लस्सी के संचालक हिंदी विभाग के रिसर्च स्कालर पवन कुमार, राजनीतिविज्ञान के रिसर्च स्कालर यादव, एलएलबी के छात्र आर्या यादव और विनीत, एमए इतिहास के नितिन, देवेश और प्रग्येश के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो राजेश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दीपक ने बताया कि वर्ष 2019 में स्टूडेंट लस्सी की शुरूआत विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से पंतपार्क के बाहर प्रारंभ किया। अब यह एमएमएमयूटी, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, फलमंडी, बाल विहार, नौका विहार के साथ भगत चौराहा के समीप सेवाएं दे रही है। 30 परिवार से इससे सीधे तौर पर जुड़े हैं। सेवाएं देने वाले सभी विद्यार्थी गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र हैं। स्टूडेंट लस्सी पौष्टिक खासकर घर की बनी लस्सी, छाछ, शेक समेत अन्य दूग्ध उत्पादों का विक्रय करती हैं। विश्वविद्यालय के स्टार्टअप से जुड़कर वो अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *