गोरखपुर लेविंस एकेडमी धर्मपुर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियन में बालिका डबल्स उप्र बालक उत्तराखंड बना विजेता………

आस-पास खेल-समाचार

गोरखपुर। गोरखपुर के लेविंस एकेडमी धर्मपुर में चल रहे योनेक्स सनराइज ईस्ट जोन इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 रविवार को सम्पन्न हो गया। गर्ल्स डबल अंडर-19 में बंगाल को हराकर उप्र की टीम बिजेता रही। तो वहीं ब्वायज डबल्स अंडर-19 में उप्र की टीम को हराकर उत्तराखंड की टीम बिजेता रही।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष/ उप्र बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष विराज सागर दास ने ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2022 के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रशस्ति प्रदान कर पुरस्कृत किया। और ईस्ट जोन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते कहा कि ईस्ट जोन का पापुलेशन देश की आधी आबादी से कम नही है। ऐसे में यह प्रतियोगिता किसी नेशनल चैंपियनशिप से कम नही है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हमारे उप्र के भी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमें आशा एवं विश्वास है कि हमारे उप्र समेत ईस्ट जोन के खिलाड़ी अपने लगन एवं परिश्रम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगे।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गर्ल्स डबल्स अंडर-19 में उप्र टीम की तनिषा सिंह व शिवांगी सिंह की जोड़ी और बंगाल टीम की सयानी सरकार व श्रेया तिवारी की जोड़ी के बीच तीन सेटो में हुए रोमांचक मुकाबले में 15-21,
21-14 व 23-21 से बंगाल को हराकर उप्र विजेता बनी। इसी तरह ब्वायज डबल्स अंडर-19 में उप्र और उत्तराखंड के बीच दो सेटो में हुए रोमांचक मुकाबले में प्रनय शर्मा व शिवम मेहता की जोड़ी ने उप्र के दक्ष गौतम व उज्जवल की जोड़ी को 22-12 व 25-23 से हराकर विजेता बनीइसके साथ ही फाइनल प्रतियोगिता में ब्वायज अंडर-19 सिंगल में अंश सिंह विजेता व हर्षित तोमर उपविजेता,
गर्ल्स अंडर-19 सिंगल में तनिषा सिंह विजेता व सलोनी कुमारी उपविजेता, मेंस सिंगल में चिराग सेठ विजेता व अंकित मंडल उप विजेता और मेंस डबल्स में अविनाश मोहंती व आयुष पटनायक की जोड़ी विजेता तथा हिमांशु तिवारी व सोहैल अहमद की जोड़ी उप विजेता बनी। तो वहीं वीमेंस सिंगल में मानषी सिंह विजेता व तनिषा सिंह उप विजेता तथा वीमेंस डबल्स में श्रमृद्धि सिंह व सलोनी सिंह की जोड़ी विजेता तथा मुस्कान चटर्जी व सयानी सरकार की जोड़ी उप विजेता रही।।प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव सुदरमा सिंह बाबू बनारसी दास फिजियोथेरेपी डॉक्टर योगेश सेठी बिहार बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव कृष्ण चंद्र जायसवाल मैच रेफरी मिलेनियम मीनार केरला लोकेश सोनी डिप्टी रेफरी राजस्थान मैच कंट्रोल विश्वनाथ मल कुटिया हिमाचल प्रदेश अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सब कुशल मैच को संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया आयोजन समिति अध्यक्ष रेमी चंद्रा मदन श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव राजीत श्रीवास्तव गोरखपुर बैडमिंटन एसोसिएशन संघ सचिव सहित बैडमिंटन खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *