रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई यात्रा करने वाले हर यात्रियों का कोरोना चेकअप कराया जाए सीएम
पूजा स्थलों पर पांच व्यक्ति से अधिक नहीं शादी ब्याह में 50 व खुले में 100 से ज्यादा लोग ना हो सम्मिलित
टीका उत्सव का सीएम योगी ने की समीक्षा
गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास आवास लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आज से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ का आयोजन किया गया जिसमें 45 वर्ष से अधिक के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
‘टीका उत्सव’ के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान बड़ी संख्या में वे टीका लगवाएं।
कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान तथा कोरोनावायरस प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिन जनपदों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां उसका सख्ती से पालन किया जाए जिससे नाइट कर्फ्यू लागू करने का मकसद सार्थक हो सके यह तभी संभव है जब अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे अन्यथा नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई तात्पर्य सार्थक नहीं हो पाएगा आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव टीकाकरण में आने वाले लाभार्थियों की क्या उत्सुकता रही है उसकी समीक्षा की ताकि ‘टीका उत्सव’ के दौरान अगर चार दिनों में बर्बादी नहीं होगी तो इससे हमारे टीकाकरण की क्षमता बढ़ेगी जिन जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसको नियंत्रित करने के लिए बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति मास्क जरूर लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और हवाई यात्रा से आने वाले हर व्यक्तियों का कोरोना चेकअप जरूर कराया जाए पूजा स्थलों पर 5 व्यक्तियों से अधिक प्रवेश न दिया जाए शादी ब्याह के कार्यक्रमों में 100 के स्थान पर अब पचास हो सकेंगे सम्मिलित खुले स्थानों पर 200 के स्थान पर 100 हो सकेंगे सम्मिलित इसका अनुपालन कर आना अति आवश्यक।वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सीडीओ इंद्रजीत सिंह प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर गणेश कुमार सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह एवं प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधक निर्देशक सहित अन्य संबंधित डॉ व अधिकारी मौजूद रहे।