गोरखपुर महोत्सव उद्घाटन आज, वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण………

मुख्य समाचार

गोरखपुर महोत्सव उद्घाटन आज वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा दोपहर 12 बजे किया गया उसके पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर गोरखपुर महोत्सव 2021 का उद्घाटन का अंतिम रूप दिया जिससे महोत्सव शुरू होने से पहले किसी प्रकार की कमियां ना रह जाएं महोत्सव सकुशल संपन्न किया जा सके। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने गोरखनाथ खिचड़ी मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई थाने व चौकियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गोरखपुर महोत्सव 2021 व खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष /मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के नेतृत्व स्थलीय निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले दर्शनार्थियों तथा महोत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो पार्किंग व आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाए अधिकारियों के साथ की मंदिर परिसर में बैठक कर अंतिम रूपरेखा तैयार की खिचड़ी मेला परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था को देखा दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से अपने वाहनों को खड़ा करने में असुविधा न होने पाये खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालु अपने-अपने खिचड़ी झोले में लाएंगे मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग नहीं कर सकेगा जिसका प्रशासन ध्यान देगा । इस मौके पर आईजी राजेश मोदक डी राव डीआईजी जोगिंदर कुमार पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन जीडीए उपाध्यक्ष अनुज कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा सम्बंधित अधिकारी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *