गोरखपुर , महापौर सीताराम जयसवाल हुए कोरोना पॉजिटिव……… मुख्य समाचार April 14, 2021April 14, 2021kdnewsliveLeave a Comment on गोरखपुर , महापौर सीताराम जयसवाल हुए कोरोना पॉजिटिव……… गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने स्वयं को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है। महापौर ने पिछले कुछ दिनों में सम्पर्क में आने वाले सभी जनों से अपील की है कि वो भी अपनी जांच करा लें व सावधानी बरतें।