गोरखपुर । गोरखपुर बँड कलाकार कल्याण संघ एवं गोरखपुर कलाकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक संगीतमय यात्रा निकाली गई। जिसमे अलग अलग लगभग बैंड समूहों ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंग गोरखपुर एव गोरखपुर कलाकार संघ के संयोजक हरिप्रसाद सिंह ने स्थानीय आर्य समाज मंदिर बक्शीपुर से झंडा दिखला करके किया। आकर्षक संगीतमय मतदाता जागरुकता यात्रा ने सबको खूब आकर्षित किया। सभी समूह राष्ट्रीय धुनो से एक अलग ही छटा बिखेरे हुए थे। प्रतिभागी बैंड समूहों मे सच्चिदानंद बैंड, न्यू सच्चिदानंद बैंड , मिलन बैंड, महाराजा बैंड, मधुर मिलन बैंड आदि ने सहभागिता की। सभी अपने हाथों मे मतदाता जागरूकता की तख्तियाँ व बैनर लिये हुए थे। यात्रा का संयोजन रवीन्द्र रंगधर व प्रेम नाथ ने किया। सहभागी गणमान्यों मे उदय प्राणाचार्य, प्रशान्त रंजन, जितेंद्र सैनी, शुभम जायसवाल, रीना जायसवाल, अकांक्षा, हरीश चंद्र आर्य आदि भी रहे। अपर जिलाधिकारी ने यात्रा का शुभारम्भ करते हुए संबोधित किया कि मतदान लोक तंत्र का महान उत्सव है। आज बैंड कलाकारों ने उत्सव मे चार चाँद लगाया है और मतदाताओं को उत्साहित किया है। यात्रा आर्य समाज मंदिर बक्शीपुर से निकल कर नखास चौक, साहबगंज, चौरहिया गोला, बक्शीपुर से होते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर पर समाप्त हो गया।