गोरखपुर।योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एव संस्कृति केंद्र रामगण का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर कमलों द्वारा किया गया।मंत्री सूर्य प्रताप शाही सांसद रवि किशन जय प्रकाश निषाद विधायक फतेह बहादुर सिंह सन्त प्रशाद महेन्द्र सिंह विपिन कुमार सिंह संगीता यादव आईजी रेंज राजेश मोडक डी राव मण्डलायुक्त जयंत नालिर्कर डीएम के विजेन्द्र पांडियन डीआईजी जोगिंदर कुमार सदर तहसीलदार डॉ संजीव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारिय मौजूद रहे।