तिवारीपुर थाने में फरियादियों को बेइज्जत और अपशब्द कहने पर दारोगा लाइन हाजिर….
गोरखपुर-घासी कटरा के मनबढ़ चौकी इंचार्ज प्रदीप पाण्डेय पर कार्रवाही, फरियादियों से बदसलूकी पर एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, तिवारीपुर थाने में फरियादियों को अपशब्द और धमकाने का आरोप, एसएसपी ने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी दिये आदेश, किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी जनता से बदसलूकी- एसएसपी