गोरखपुर: पूर्व पार्षद विचार मंच उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में महापौर श्री सीताराम जायसवाल व नगर आयुक्त श्री अविनाश कुमार सिंह से सम्बोधित 7 सूत्रों मांगो का पत्रक नगर आयुक्त व अन्य उच्च अधिकारीयो के अनुपस्थित होने पर नगर आयुक्त कार्यालय पर चस्पा किया । जिसमें उनके द्वारा निम्न बिंदुओं को पूरा करने की मांग की गई – । 1- गोरखपुर बोर्ड के सदस्य रह चुकी पूर्व महिला पार्षद व पूर्व पार्षदो के लिए नगर निगम में ससम्मान बैठने हेतु एक कमरा एलाट किया जाए जिससे नगर निगम को नागरिकों की समस्याओं से अवगत करा उसका समाधान कराया जा सके साथ ही वह भी महानगर के विकास में अपना योगदान दे सके । 2- महानगर में जिन परिवार में कोरोना से माता पिता दोनो सदस्य या घर के मुखिया की मृत्यु हो गई ऐसे परिवार के आश्रित सदस्य को नगर निगम से आर्थिक सहयोग देने के साथ उनका इस वर्ष का हाउस टैक्स माफ किया जाए । 3- महानगर के नागरिकों से नगर निगम द्वारा वसूल की जाने वाली हाउस टेक्श/वाटर टेक्स के बकाये पर लगे ब्याज पर 50% की छूट दी जाए 4- महानगर की सफाई वेवस्था और अधिक बेहतर करने के लिए वार्ड स्तर पर निगरानी समिति में उस वार्ड से एक पूर्व पार्षद को भी सदस्य बनाया जाए । 5- महानगर के सभी 70 वार्डो में क्षतिग्रस्त सड़कों को चयनित कर एक अभियान के रूप में पैच करा शहर की सड़कों गड्ढा मुक्त कराया जाए । । 6- शहर की सफाई वेवस्था में 70 वार्डो में कितने सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे उनकी बीट सूची पूर्व पार्षद विचार मंच कमेटी के पूर्व पार्षद सदस्यों को वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराई जाए जिससे पारदर्शिता बनी रहे और वार्ड में सफाई कार्य शत प्रतिशत हो सके। । 7- रजिस्ट्री बाद नगर निगम में नया नाम दर्ज कराने हेतु आम नागरिकों को काफी चक्कर काटने पड़ते है जिसके समाधान हेतु हाउस टैक्स पर नाम दर्ज करने की प्रक्रिया सरल करते हुए आवेदन के 15 दिन के अंदर नाम दर्ज करने की वेवस्था की जाए जिससे नागरिको को परेशानी भी न हो और निगम की आय में भी वृद्धि हो सके । इस अवसर पर पूर्व पार्षद रमा देवी, पुष्पा देवी, आरती देवी, सुनैना सिंह, कुमकुम सिंह, मीना कन्नौजिया, अन्नू देवी, रीता देवी, नीलम यादव, छाया निगम, श्रावण पाण्डेय, कीर्ती निधि पाण्डेय, सुनील कुमार यादव, सत्यनारायण गुप्ता, हाजी तौहवर हुसैन,चन्द्रभान प्रजापति, रविन्द्र प्रताप सिंह राजू , अनिल कुमार गुप्ता, चंदू श्रीवास्तव, राजेश कुमार, हाजी शकील अंसारी, दिलीप कुमार कन्नौजिया, चंदू पासवान, विश्वनाथ गुप्ता, सुजीत कुमार, शम्भू यादव, कूददूस अली, विक्रम लाल, हरिलाल गौतम, हरक प्रजापति, इस्तियाक अहमद, देवानंद, इमामउद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे ।। । भवदीय सुरेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष- पूर्व पार्षद विचार मंच (उःप्र) एव पूर्व उपसभापति नगर निगम गोरखपुर