गोरखपुर। कोतवाली थाने पर तैनात दरोगा बिहारी यादव खुद को बीमार बताकर छुट्टी लेकर अपनी पत्नी को प्रधानी चुनाव लड़ा रहा था। मामला खुलने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बिहारी यादव को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।
एसएसपी कैम्प कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाने में तैनात दरोगा बिहारी यादव तीन अप्रैल को तीन दिन की छुट्टी पर अपने गांव गए। छह अप्रैल को उन्हें ड्यूटी पर लौटना था। छह अप्रैल को ड्यूटी पर न लौटकर दारोगा ने मोबाइल के जरिये बीमार होने की सूचना दे दी। लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने पर किसी ने दरोगा की शिकायत कर दी। बताया कि दरोगा बीमार नहीं है वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। एसएसपी ने जांच कराई तो बात सही निकली पता चला कि दारोगा ने झूठ बोलकर सबको गुमराह किया। यही नहीं चुनाव में उसने अपनी पत्नी का न सिर्फ प्रचार प्रसार बल्कि मतदान भी किया।