गोरखपुर । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ समिति के साथ बैठक कर कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा कर डेंगू व एन्सेफेलाइटिस जैसे बीमारी की रोकथाम के लिए पूर्व में दिए गए आदेशों का अब तक क्या किया गया अनुपालन सीएमओ सुधाकर पांडेय सहित संबंधित डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारियां डीएम ने प्राप्त किया जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया है कि ज्वर पीड़ित व्यक्तियों कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों नियमित टीकाकरण से छुटे व्यक्तियों का चिमनी का मत करा कर 70% कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाया जाए जिससे जनपद को शत प्रतिशत जनपद हो सके कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु एक विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिए
यह जानकारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य नीति की विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि पल्स पोलियों अभियान के तर्ज पर घर घर जाकर भ्रमण सुनिश्चित करते हुए यह अभियान संचालित किया जाय। इसके लिये टीमे गठित की गयी है और प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य होंगे एवं टीम द्वारा प्रातः 8 बजे से अपरान्ह दो बजे तक डोर टू डोर भ्रमण कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी एमओवाईसी को निर्देश दिये कि माईक्रोप्लान के अनुसार शतप्रतिशत अभियान की सफलता सुनिश्चित करे बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह सीएमओ सुधाकर पांडे सहित अपर सीएमओ डाक्टर तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।