गोरखपुर दिनाँक 10/4/2021 को जनपद में कोरोना के नए 320 नए केस मिले जिसमे केंट थाने क्षेत्र में 49, शाहपुर क्षेत्र में 29,कोतवाली क्षेत्र में26, गोरखनाथ क्षेत्र में 34, तिवारीपुर क्षेत्र में 18 में, रामगढ़ ताल क्षेत्र में10, राजघाट क्षेत्र में 7, एव ग्रामीण क्षेत्रों में 143 केस मिले।