गोरखपुर के 60 पंचायतों में इस बार नहीं होगा प्रधानी का चुनाव……..

राजनीति

गोरखपुर के 60 पंचायतों में इस बार नहीं होगा प्रधानी का चुनाव

साल 2015 में 1354 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थे

लेकिन इस बार पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले ये 60 ग्राम पंचायतेंं घट गई हैं

इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में ही प्रधानी का चुनाव होगा

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) में इस बार 60 ग्राम पंचायतों में प्रधानी की चुनाव नहीं होगा दरअसल, इस बार ‌जिले के 1294 गांवों में ही पंचायत चुनाव होगा इसकी वजह यह है कि कई गांवों के नगर निकायों में शामिल होने की वजह से इस बार पंचायतों की संख्या घट गई है. बता दें 2015 में 1354 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थे. लेकिन इस बार पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले यह 60 ग्राम पंचायतेंं घट गई हैं. इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में ही प्रधानी का चुनाव होगा.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन का कार्य अंतिम दौर में हैं. परिसीमन से पहले कराये गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि गोरखपुर की पंचायतों में करीब 2.50 लाख की आबादी कम हुई है जिसके कारण क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के वार्डों की संख्या भी घट रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की मांग पर नगर निगम एवं तीन नगर पंचायतों का विस्तार किया. इस कारण 46 गांव नगर निकायों में शामिल हो गए. पंचायती राज विभाग के नियंत्रण से इन गांवों के बाहर जाने के साथ ही दो नई ग्राम पंचायतों का गठन भी किया.

जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों के वार्ड भी कम हो रहे

इसके बाद 1308 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी हो रही थी लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोला नगर पंचायत के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी किया गया इसके बाद 14 और गांव नगर निकाय में शामिल हो गए अब कुल 1294 गांवों में प्रधानों का चुनाव होगा डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि “पंचायतों के परिसीमन का काम अंतिम दौर में है आबादी पंचायतों की संख्या जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डों की स्थिति भी करीब-करीब स्पष्ट हो गई है. इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों के वार्ड भी कम हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *