गोरखपुर के नवागत एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने किया पदभार ग्रहण……….

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। निर्वातमान एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह के स्थानांतरण के बाद ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने के लिए शासन में डिप्टी एसपी श्यामदेव को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले पीसीएस अधिकारी श्यामदेव गोरखपुर जनपद में क्षेत्राधिकारी गोला बांसगांव कैंट व कैंपियरगंज के चार्ज पर रह चुके हैं ऐसे में उन्हें गोरखपुर जिले का अनुभव है अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में जो कार्य होगा उसे किया जाएगा। फिलहाल जनपद में 90 से 95% लोग हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे हैं और यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं कुछ लोग हैं जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जागरूक करने के साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी। मानसून का महीना चल रहा है ऐसे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों से मेरी अपील है कि वह वाहन को धीमी गति से चलाएं और सुरक्षित यात्रा करके अपने गंतव्य तक पहुंचे और यातायात नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *