गोरखपुर के दो परिवार के दो नोजवान ब्यवसाई की दर्दनाक मौत से व्यापारियों में दु:ख और शोक की लहर………

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर।दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे एवं महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि रमा मेडिकल एजेंसी, कृष्णा काम्पलेक्स भालोतिया मार्केट के प्रोपराइटर महेश अग्रवाल के बड़े पुत्र अभिषेक अग्रवाल जिन्होंने दुकान की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी तथा प्रमोद अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल जिनके चाचा ताऊ सभी लोगों के दवा का बड़ा कारोबार है कल दिनांक 9 जुलाई को रात में सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआं यादव टोला के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। कार पलटने से उसमें सवार अभिषेक अग्रवाल उम्र 35 वर्ष तथा अंकित अग्रवाल उम्र 34 वर्ष की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। इस हृदय विदारक घटना से पूरा दवा मार्केट शोक संतप्त तथा निशब्द है दो परिवार के नौजवान चिराग के साथ ऐसा हादसा जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती !इन दोनों मृतक नौजवानों को कल दिनांक 11 जुलाई को सायं काल 4:00 बजे भालोटिया दवा मार्केट में शोक सभा आयोजित करके श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी।मृतक अभिषेक का घर मझौली कोठी दाउदपुर में है इनकी एक 5 साल की बेटी है अभिषेक दो भाई थे दोनों भाई की शादी हो गई थी उन का छोटा भाई और उसकी पत्नी अमेरिका में रहते हैं! जिनकी आज रात आने की संभावना है इनका दाह संस्कार कल दिन में 11:00 बजे किया जाएगा।
मृतक अंकित अग्रवाल का घर बेतियाहाता रामजस राय वाली गली में है अंकित की दो बेटियां हैं एक 8 साल की है एक 6 साल की हैं, अंकित अग्रवाल दो भाई थे दोनों भाई की शादी हो गई थी इनके बड़े भाई और उसकी पत्नी लखनऊ में रहते हैं दोनों आर्किटेक्ट हैं इनका दाह संस्कार आज सायंकाल 5:00 बजे होगा।
इन दोनों नवयुवक व्यापारियों के दु:खद मौत से सभी दवा व्यापारियों के परिवारों में शोक की लहर है यह ह्रदय विदारक घटना है इसकी क्षतिपूर्ति किसी प्रकार से नहीं की जा सकती, शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ बहुत से दवा व्यापारी इन दोनों के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *