दी मिराज डॉक्टर मंगल सेन ऑडिटोरियम , करनाल , हरियाणा में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के कोच मिस्टर सुधांशु कुमार को नेशनल डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया । एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डब्ल्यू डब्ल्यू ई के सुपर स्टार रेसलर दी ग्रेट खली सभी चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया । उक्त जानकारी एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार राणा ने दी । डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के सचिव मिस्टर गुलशेर सिंह गिल एवम कोच ओम प्रकाश यादव,साहिल गुरुंग और उपरांत ब्लैक बेल्ट सर्वज्ञा गिरी, अनन्य, ऐश्वर्या, अभिजीत गोस्वामी और अभिषेक पासवान ने सुधांशु कुमार को बधाई दी ।