गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन संयुक्त रुप से पैदल गश्त कर सुरक्षा का कराया क्षेत्रवासियों को एहसास। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कमर कस चुकी है आज सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित क्षेत्राधिकारी कैंट अजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी खोराबार नासिर हुसैन सहित पुलिस और एसएसबी फोर्स के साथ मोतीराम अड्डा से खोराबार तक पैदल किया गस्त क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का कराया एहसास तथा प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करने को कहा उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई ग्राम डॉगीपार बंधे पर खुलेआम शराब पी रहे लोगों को सदर तहसीलदार की टीम ने पकड़ा सड़क पर उठक बैठक करा कर भेजा धर इस दौरान नगर कानूनगो प्रदुमन सिंह व अमीन योगेंद्र चौबे सहित अन्य रहे मौजूद।