गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 24 मार्च से शुरू होने वाली स्नातक एवं परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। अब परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक कुलपति के निर्देश के क्रम वार्षिक परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। संशोधित समय-सारिणी शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) सत्र 2021-22 का परीक्षाफल शीघ्र घोषित करने के लिए 24 मार्च तक महाविद्यालयों से सूचनाएं मांगी गईं हैं।
महाविद्यालयों को स्टूडेंट्स की उपस्थिति, प्रैक्टिकल में उपस्थिति, प्रैक्टिकल के इंटरनल व एक्सटर्नल अंकों को 24 मार्च तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सूचनाएं अपलोड करने के बाद हार्ड कॉपी को परीक्षा गोपनीय अनुभाग में जमा करा दें।