गोरखपुर,चौरीचौरा पुलिस ने 38 राशि गोवंश दो ट्रको के साथ किया बरामद……

आस-पास

गोरखपुर। चौरी चौरा पुलिस चौकी सोनबरसा समूडीहा कट एनएच -28 पर बैरियर चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को दो ट्रको पर लाद कर बिहार के तरफ ले जाते 38 राशि गोवंश बरामद किया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी चौरीचौरा थाने पर प्रेस वार्ता कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ विपिन ताडा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा के कुशल नेतृत्व में उनि मदन मोहन मिश्र चौकी प्रभारी सोनबरसा व स्वाट व एसओजी टीम के साथ सोनबरसा क्षेत्र में चेकिंग करने में मसूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एनएच 28 से बिहार की तरफ गोवंश लदे हुए ट्रक वध हेतु जा रहे हैं कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौजूद पुलिस बल को दो टीमा में विभाजित कर टीम चौकी सोनबरसा के सामने एनएच -28 पर बैरियर लगाकर व टीम 2 समूडीहा कट एनएच -28 पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे टीम द्वारा ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस बल पर फायर करते हुए व बैरियर तोड़ते हुए उक्त दोनो टुक भागने लगे कि टीम द्वारा समूडीहा कट पर जाम लगाकर दोनों ट्रकों को रोक लिया गया । दोनों टीमों द्वारा घर -पकड़ कर मौके से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 02 व्यक्ति मौके से फरार हो गये । उक्त दोनों ट्रकों से कुल 38 राशि गोवंश बरामद किया गया । व पकड़े गये व्यक्ति से एक अदद तमचा , 02 अदद खोखा कारतूस व एक अदद ठोकर लगा कारतूस बरामद किया गया
बरामद गोवंशा को मेडिकल उपचार कराने के उपरांत वृहद गौ संरक्षण केन्द्र हरिहरपुर थाना खजनी गोरखपुर भेज दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों दानिश पुत्र रासिद निवासी सम्भल हेड़ा थाना मीरापुर मुजफ्फनगर उम्र 30 वर्ष जान मोहम्मद पुत्र थोडे निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपुर उम्र 32 वर्ष अनिश पुत्र सहजाद निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपु गिरफ्तार अभियुक्तों को पंजीकत मकदमा मु 0 अ 0 स 0 63/22 धारा 307/120 ( बी ) भादवि व 3/5 क 8 उ 0 प्र 0 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर मुअसं 64 22 धारा 3-25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय भेज कार्यवाही किया गया गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सुबोध कुमार निरीक्षक प्रदीप शर्मा चौकी प्रभारी सोनबरसा उ नि मदन मोहन मिश्र उ नि प्रदीप कुमार सिंह एसओजी प्रभारी चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम प्रभारी अरुण कुमार सिंह नि यू टी आलोक कुमार सिंह उ नि यू टी जितेन्द्र यादव हे का रामइकबाल राव हे का राशिद हे का सनातन सिंह हे का राजमंगल सिंह का रणवीर प्रताप सिंह का प्रदीप कुमार का इन्द्रेश वर्मासम्लित रहे। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय भी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *